एनएमडीसी को नगरनार इस्पात संयंत्र को अलग करने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिली |

एनएमडीसी को नगरनार इस्पात संयंत्र को अलग करने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिली

एनएमडीसी को नगरनार इस्पात संयंत्र को अलग करने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिली

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:09 PM IST, Published Date : June 29, 2022/2:44 pm IST

नयी दिल्ली, 29 जून (भाषा) एनएमडीसी के शेयरधारकों और ऋणदाताओं ने कंपनी के निर्माणाधीन नगरनार इस्पात संयंत्र (एनएसपी) के अलग करने की मंजूरी दे दी है। एनएमडीसी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) सुमित देव ने यह जानकारी दी।

देव ने पीटीआई-भाषा को बताया कि एनएमडीसी से एनएसपी को अलग करने की प्रक्रिया चल रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें इसके लिए कंपनी के शेयरधारकों और ऋणदाताओं की मंजूरी मिल गई है।’’

सीएमडी ने बताया कि यह मंजूरी मंगलवार को ही मिल गई थी।

उल्लेखनीय है कि इस्पात मंत्रालय ने कंपनी के नगरनार इस्पात संयंत्र को अलग करने की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए एनएमडीसी के शेयरधारकों और ऋणदाताओं की दो अलग-अलग बैठकें बुलाई थीं।

देश की सबसे बड़ी लौह अयस्क खनन कंपनी एनएमडीसी छत्तीसगढ़ में बस्तर के पास नगरनार में 30 लाख टन सालाना उत्पादन क्षमता वाले इस्पात संयंत्र की स्थापना कर रही है।

भाषा जतिन अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)