एनटीपीसी के शेयरधारकों ने सीएमडी गुरदीप सिंह का कार्यकाल एक साल बढ़ाने को मंजूरी दी
एनटीपीसी के शेयरधारकों ने सीएमडी गुरदीप सिंह का कार्यकाल एक साल बढ़ाने को मंजूरी दी
नयी दिल्ली, एक सितंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी ने सोमवार को कहा कि उसके शेयरधारकों ने चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) के रूप में गुरदीप सिंह के कार्यकाल को एक साल बढ़ाने की मंजूरी दी है।
इससे पहले, मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख 31 जुलाई, 2025 के बाद एक साल के लिए अनुबंध के आधार पर एनटीपीसी के सीएमडी के रूप में उनकी फिर से नियुक्ति को मंजूरी दी थी।
गुरदीप सिंह अब 31 जुलाई, 2026 तक देश की सबसे बड़ी बिजली कंपनी एनटीपीसी का नेतृत्व करेंगे।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण

Facebook



