नयी दिल्ली, सात नवंबर (भाषा) एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी 11 नवंबर, 2025 को निजी नियोजन के आधार पर गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) जारी कर 1,500 करोड़ रुपये जुटाएगी।
कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि इस राशि का उपयोग पूंजीगत व्यय के लिए किया जाएगा। इसमें पहले किए गए पूंजीगत व्यय का पुनर्वित्त, अपनी अनुषंगी कंपनियों और संयुक्त उद्यमों को कंपनी ऋण के माध्यम से पूंजीगत व्यय के लिए वित्तीय सहायता देना और अन्य सामान्य कंपनी उद्देश्यों के लिए खर्च शामिल है।
कंपनी द्वारा शेयर बाजार को दी गई जानकारी के अनुसार एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने निजी नियोजन के आधार पर 1,500 करोड़ रुपये के असुरक्षित गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करने का निर्णय लिया है।
भाषा योगेश रमण
रमण