फास्टैग वार्षिक पास उपयोगकर्ताओं की संख्या चार दिन में पांच लाख के पार
फास्टैग वार्षिक पास उपयोगकर्ताओं की संख्या चार दिन में पांच लाख के पार
नयी दिल्ली, 18 अगस्त (भाषा) फास्टैग वार्षिक पास सुविधा ने चार दिन के भीतर देश भर में पांच लाख उपयोगकर्ताओं का आंकड़ा पार कर लिया है। एक आधिकारिक बयान में सोमवार को यह जानकारी दी गई।
फास्टैग वार्षिक पास राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेसवे पर लगभग 1,150 टोल संग्रह बूथ पर लागू है। इससे उपयोगकर्ता 3,000 रुपये के एकमुश्त भुगतान पर एक साल में 200 टोल प्लाजा पार कर सकते हैं। इस वार्षिक पास की शुरुआत 15 अगस्त को हुई थी।
इस सुविधा को देशभर में राष्ट्रीय राजमार्ग उपयोगकर्ताओं के बीच जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिली है।
बयान में कहा गया कि पिछले चार दिन में वार्षिक पास खरीद के लिहाज से तमिलनाडु सबसे आगे रहा। इसके बाद कर्नाटक और हरियाणा का स्थान है।
फास्टैग वार्षिक पास के जरिये सबसे अधिक लेनदेन तमिलनाडु, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के टोल प्लाजा पर हुए।
यह पास वैध फास्टैग वाले सभी गैर-व्यावसायिक वाहनों के लिए मान्य है। यह राजमार्गयात्रा ऐप या एनएचएआई वेबसाइट के जरिये एकमुश्त भुगतान के दो घंटे के भीतर सक्रिय हो जाता है।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय

Facebook



