ऑयल इंडिया गुवाहाटी में 200 करोड़ रुपये के निवेश से कौशल केंद्र स्थापित करेगी |

ऑयल इंडिया गुवाहाटी में 200 करोड़ रुपये के निवेश से कौशल केंद्र स्थापित करेगी

ऑयल इंडिया गुवाहाटी में 200 करोड़ रुपये के निवेश से कौशल केंद्र स्थापित करेगी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:18 PM IST, Published Date : June 22, 2022/8:37 pm IST

गुवाहटी, 22 जून (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने बुधवार को कहा कि ऑयल इंडिया लिमिटेड (ओआईएल) गुवाहटी में 200 करोड़ रुपये के निवेश से कौशल केंद्र स्थापित करेगी।

सरमा ने इस केंद्र की आधारशिला रखने के लिए आयोजित समारोह में कहा कि केंद्र के परिसर में ओआईएल का गुवाहाटी कार्यालय भी होगा।

इस अवसर पर केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री रामेश्वर तेली भी मौजूद थे।

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘‘गुवाहाटी में ऑयल इंडिया के कार्यालय एवं कौशल विकास केंद्र की आधारशिला रखने के लिए स्मृति पट्टिका का अनावरण करते हुए खुशी हो रही है।’’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘केंद्र सरकार की तरफ से लंबी अवधि के लिए पट्टे पर दी गई पांच बीघा जमीन पर कार्यालय एवं केंद्र का 200 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण किया जाएगा।’’

ऑयल इंडिया ने कहा, ‘‘बामुनिमैदान में गुवाहाटी कार्यालय की स्थापना से शहर में कंपनी की उपस्थिति में और वृद्धि होने की उम्मीद है।’’

भाषा जतिन रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers