आयात शुल्क कम किये जाने की अफवाह से तेल तिलहन कीमतों में दोबारा तेजी लौटी

आयात शुल्क कम किये जाने की अफवाह से तेल तिलहन कीमतों में दोबारा तेजी लौटी

  •  
  • Publish Date - June 7, 2021 / 03:42 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

नयी दिल्ली, सात जून (भाषा) आयात शुल्क कम किये जाने की अफवाह के फिर गर्म होने से विदेशों में तेल तिलहनों के भाव में फिर से तेजी लौट आई और स्थानीय कारोबार पर इसका सीधा असर हुआ जिससे दिल्ली तेल तिलहन बाजार में सोमवार को सोयाबीन और सीपीओ तेल कीमतों में लाभ दर्ज हुआ। वहीं देश में मिलावट मुक्त सरसों तेल की मांग बढ़ने से सरसों तेल के अलावा मांग के कारण बिनौलात तेल कीमतों में भी सुधार देखने को मिली।

बाजार सूत्रों का कहना है कि आयात शुल्क कम होना या ना होना नितांत सरकार का फैसला होगा जिसे तय करने से पहले उसे तमाम पहलुओं पर गौर करना होता है। उन्होंने कहा कि अफवाहों से सट्टेबाजों को शह मिल रही है।

उन्होंने तिलहन उत्पादन के मामले में आत्मनिर्भरता हासिल करने को सबसे अहम बताते हुए कहा कि मुर्गी चार और पशुआहार के लिए खली (डीओसी) के लिए भी तिलहन उत्पादन महत्वपूर्ण है।

देश में फिलहाल सोयाबीन की बिजाई चल रही है और इसके बाद मूंगफली, सरसों, सूरजमुखी की बिजाई होनी है। ऐसे में इस तरह की खबरों से किसान हतोत्साहित होंगे। इस बीच एसईए ने भी उत्पत्तिस्थल के नियमों को धता बताकर नेपाल के रास्ते शून्य शुल्क पर रिफाइंड सोयाबीन तेल के भारी आयात पर चिंता जताई है और सरकार से इस पर अंकुश लगाने की मांग की है।

बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन – 7,350 – 7,400 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली दाना – 5,920 – 5,965 रुपये।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 14,500 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,320 – 2,350 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 14,700 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,360 -2,410 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,460 – 2,560 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी – 15,000 – 17,500 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 15,350 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 15,100 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 13,900 रुपये।

सीपीओ एक्स-कांडला- 11,650 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 13,800 रुपये।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,480 रुपये।

पामोलिन एक्स- कांडला- 12,400 (बिना जीएसटी के)

सोयाबीन दाना 7,600 – 7,650, सोयाबीन लूज 7,550 – 7,600 रुपये

मक्का खल 3,800 रुपये

भाषा राजेश राजेश मनोहर

मनोहर