ओला को टेमासेक, वारबर्ग पिन्कस, संस्थापक अग्रवाल के निवेश के लिए प्रतिस्पर्धा आयोग की मंजूरी

ओला को टेमासेक, वारबर्ग पिन्कस, संस्थापक अग्रवाल के निवेश के लिए प्रतिस्पर्धा आयोग की मंजूरी

  •  
  • Publish Date - August 13, 2021 / 09:46 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

नयी दिल्ली, 13 अगस्त (भाषा) भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने ऐप आधारित टैक्सी सेवायें देने वाली कंपनी ओला में टेमासेक, वारबर्ग पिनकस तथा ओला के संस्थापक भाविश अग्रवाल द्वारा 50 करोड़ डॉलर के प्रस्तावित निवेश को मंजूरी दे दी।

एएनआई टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लि. ने ओला ब्रांड नाम से ऐप आधारित टैक्सी तथा ऑटोरिक्शा सेवाएं प्रदान करने की शुरुआत की है।

शुक्रवार को जारी बयान के अनुसार, सीसीआई ने मैकरिची इन्वेस्टमेंट्स (टेमासेक), फोर्ट कैनिंग इन्वेस्टमेंट्स, प्लम वुड इन्वेस्टमेंट लि. (प्लम वुड) द्वारा शेयरों के अधिग्रहण तथा भाविश अग्रवाल द्वारा एएनआई टेक्नोलॉजीज में कुछ मतदान अधिकार हासिल करने को अनुमति दे दी।

इससे पहले ओला ने नौ जुलाई को घोषणा की थी कि टेमासेक, वारबर्ग पिनकस तथा अग्रवाल ने कंपनी के प्रस्तावित आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) से पहले ओला में 50 करोड़ डॉलर यानी 3,733 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

एक निश्चित सीमा से अधिक के सौदे पर सीसीआई की अनुमति लेनी होती है।

भाषा अजय

अजय महाबीर

महाबीर