ओएनजीसी को केजी-डी5 ब्लॉक से तेल उत्पादन मई में शुरू होने की उम्मीद |

ओएनजीसी को केजी-डी5 ब्लॉक से तेल उत्पादन मई में शुरू होने की उम्मीद

ओएनजीसी को केजी-डी5 ब्लॉक से तेल उत्पादन मई में शुरू होने की उम्मीद

:   Modified Date:  February 7, 2023 / 07:35 PM IST, Published Date : February 7, 2023/7:35 pm IST

बेंगलुरु, सात फरवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस उत्पादक कंपनी ओएनजीसी की केजी-डी5 परियोजना से इस साल मई में कच्चा तेल उत्पादन शुरू होने की उम्मीद है जबकि गैस उत्पादन अगले साल से शुरू हो सकता है।

ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) के निदेशक (ऑफशोर) पंकज कुमार ने कहा कि कृष्णा गोदावरी बेसिन में स्थित इस परियोजना के लिए एक ‘फ्लोटिंग’ उत्पादन इकाई स्थापित की जा चुकी है। उन्होंने कहा, ‘हमारा अनुमान है कि यहां से तेल उत्पादन मई में शुरू हो जाना चाहिए।’

ओएनजीसी डी-5 ब्लॉक से गैस उत्पादन जून 2019 में ही शुरू करने वाला था जबकि कच्चे तेल का उत्पादन मार्च 2020 से चालू होना था। लेकिन अनुबंध एवं आपूर्ति संबंधी अड़चनों से यह लक्ष्य समय पर हासिल नहीं किया जा सका।

कुमार ने कहा कि इस ब्लॉक से सीमित मात्रा में गैस भी निकल रही है लेकिन वास्तविक रूप से गैस उत्पादन मई 2024 में ही शुरू हो पाएगा। उस समय इस ब्लॉक से प्रतिदिन 70-80 लाख घन मीटर गैस का उत्पादन होने की उम्मीद है।

भाषा प्रेम

प्रेम रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers