लैपटॉप, कंप्यूटर की आयात मंजूरी के लिए 22 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू

लैपटॉप, कंप्यूटर की आयात मंजूरी के लिए 22 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू

लैपटॉप, कंप्यूटर की आयात मंजूरी के लिए 22 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू
Modified Date: December 17, 2025 / 08:23 pm IST
Published Date: December 17, 2025 8:23 pm IST

नयी दिल्ली, 17 दिसंबर (भाषा) सरकार ने लैपटॉप, टैबलेट एवं पर्सनल कंप्यूटर जैसे आईटी हार्डवेयर के आयात को नियंत्रित करने के लिए नयी आयात प्रबंधन व्यवस्था लागू कर दी है।

विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने एक परिपत्र में कहा कि आयातक 22 दिसंबर 2025 से 15 दिसंबर 2026 तक ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आईटी हार्डवेयर के आयात के लिए अनुमति ले सकेंगे।

इस दौरान जारी की गई किसी भी अनुमति की वैधता 31 दिसंबर, 2026 तक रहेगी।

 ⁠

डीजीएफटी ने स्पष्ट किया है कि एक आयातक वर्ष में कई आवेदन जमा कर सकता है। यदि अनुमति के दौरान किसी संशोधन की जरूरत हो तो इसे भी पोर्टल पर ऑनलाइन अपडेट किया जा सकेगा।

इस पोर्टल के माध्यम से आयात प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने और नियमन सख्त करने की योजना है।

भारत हर साल लैपटॉप, टैबलेट, पर्सनल कंप्यूटर एवं सर्वर का लगभग 10 अरब डॉलर का आयात करता है।

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण


लेखक के बारे में