ओरिएंट ग्रीन पावर ने दिसंबर तिमाही में 6.28 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया |

ओरिएंट ग्रीन पावर ने दिसंबर तिमाही में 6.28 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया

ओरिएंट ग्रीन पावर ने दिसंबर तिमाही में 6.28 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:13 PM IST, Published Date : January 19, 2022/5:47 am IST

Orient Green Power net profit : नयी दिल्ली, 19 जनवरी (भाषा) ओरिएंट ग्रीन पावर कंपनी लिमिटेड (ओजीपीएल)ने दिसंबर, 2021 को समाप्त तिमाही में 6.28 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध मुनाफा अर्जित किया है। कंपनी ने कहा है कि आमदनी बढ़ने से उसका मुनाफा बढ़ा है।

इससे पिछल साल की समान तिमाही में कंपनी को 21.42 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ था।

बीएसई को दी सूचना में कंपनी ने कहा कि अक्टूबर-दिसंबर, 2021 के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 82.54 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 53 करोड़ रुपये थी।

कंपनी के वाइसचेयरमैन टी शिवरमन ने कहा, ‘‘नवंबर, 2021 के दौरान आरईसी (नवीकरणीय ऊर्जा प्रमाणपत्र) व्यापार को फिर से शुरू करने से तिमाही के दौरान 42 करोड़ रुपये की नकदी की वृद्धि हुई। आने वाले समय में आरईसी व्यापार में उछाल आने की उम्मीद है।’’

उन्होंने कहा कि ब्याज लागत को कम करने के प्रयासों के परिणामस्वरूप मौजूदा अवधि के दौरान चार करोड़ रुपये की बचत हुई है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers