ऑरियनप्रो सॉल्यूशंस ने ऑस्ट्रेलियाई कंपनी इन्फ्रारिस्क का अधिग्रहण किया

ऑरियनप्रो सॉल्यूशंस ने ऑस्ट्रेलियाई कंपनी इन्फ्रारिस्क का अधिग्रहण किया

ऑरियनप्रो सॉल्यूशंस ने ऑस्ट्रेलियाई कंपनी इन्फ्रारिस्क का अधिग्रहण किया
Modified Date: August 5, 2025 / 05:23 pm IST
Published Date: August 5, 2025 5:23 pm IST

नयी दिल्ली, पांच अगस्त (भाषा) प्रौद्योगिकी समाधान प्रदाता ऑरियनप्रो सॉल्यूशंस ने मंगलवार को कहा कि उसने मेलबर्न स्थित सॉफ्टवेयर फर्म इन्फ्रारिस्क का अधिग्रहण करने के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई बाजार में कदम रख दिया है।

हालांकि, कंपनी ने इस अधिग्रहण के लिए हुए लेनदेन से संबंधित वित्तीय जानकारी साझा नहीं की है।

ऑरियनप्रो ने बयान में कहा कि यह अधिग्रहण उसके डिजिटल ऋण मंच‘इंटेग्रो’ को मजबूत करेगा और ऑस्ट्रेलिया एवं यूरोप जैसे नए भौगोलिक क्षेत्रों में उसके विस्तार को सहयोग देगा।

 ⁠

मेलबर्न मुख्यालय वाली कंपनी इन्फ्रारिस्क डिजिटल कर्ज, निजी ऋण एवं व्यवसाय वित्तपोषण में विशेषज्ञता रखती है।

इस अधिग्रहण के बाद इन्फ्रारिस्क की विशेषज्ञता को ऑरियनप्रो की मौजूदा कॉरपोरेट व खुदरा उधारी क्षमताओं और इसके कृत्रिम मेधा मंच आर्या.एआई के साथ जोड़ा जाएगा।

ऑरियनप्रो ग्रुप के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) आशीष राय ने कहा, “यह अधिग्रहण केवल हमारे ‘इंटेग्रो’ मंच और पहुंच को बढ़ाने का कदम नहीं है बल्कि दोनों कंपनियों की विशेषज्ञताओं का तालमेल है।’’

उन्होंने कहा कि डिजिटल एवं विशेषीकृत ऋण में इन्फ्रारिस्क की गहरी समझ को ऑरियनप्रो की कॉरपोरेट और खुदरा क्षमताओं के साथ मिलाकर बैंकिंग और गैर-बैंकिंग क्षेत्रों के लिए ऋण समाधानों का व्यापक दायरा पेश किया जा सकेगा।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय


लेखक के बारे में