अगस्त में आठ बुनियादी उद्योगों का उत्पादन 3.3 प्रतिशत बढ़ा, नौ माह की सबसे सुस्त वृद्धि |

अगस्त में आठ बुनियादी उद्योगों का उत्पादन 3.3 प्रतिशत बढ़ा, नौ माह की सबसे सुस्त वृद्धि

अगस्त में आठ बुनियादी उद्योगों का उत्पादन 3.3 प्रतिशत बढ़ा, नौ माह की सबसे सुस्त वृद्धि

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:24 PM IST, Published Date : September 30, 2022/7:45 pm IST

नयी दिल्ली, 30 सितंबर (भाषा) आठ बुनियादी उद्योगों का उत्पादन अगस्त में 3.3 प्रतिशत की सुस्त रफ्तार से बढ़ा है। शुक्रवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई।

यह वृद्धि पिछले नौ महीने में सबसे कम है। एक साल पहले की इसी अवधि में यह आंकड़ा 12.2 प्रतिशत था। पिछला निचला स्तर नवंबर, 2021 में 3.2 प्रतिशत का था।

आठ बुनियादी उद्योगों उत्पादन इस साल अप्रैल-अगस्त में 9.8 प्रतिशत बढ़ा है, जो एक साल पहले इसी अवधि में 19.4 प्रतिशत था। इन आठ क्षेत्रों में कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, इस्पात, सीमेंट और बिजली शामिल हैं।

समीक्षाधीन महीने में कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस के उत्पादन में क्रमश: 3.3 प्रतिशत और 0.9 प्रतिशत की गिरावट आई।

अगस्त में उर्वरक उत्पादन 11.9 प्रतिशत बढ़ा। एक साल पहले समान महीने में उर्वरक उत्पादन 3.1 प्रतिशत घटा था।

कोयला, रिफाइनरी उत्पाद, इस्पात, सीमेंट और बिजली क्षेत्र के उत्पादन की वृद्धि दर भी सुस्त पड़कर क्रमश: 7.6 प्रतिशत, सात प्रतिशत, 2.2 प्रतिशत, 1.8 प्रतिशत और 0.9 प्रतिशत रही।

इक्रा लिमिटेड की मुख्य अर्थशास्त्री अदिति नायर ने कहा कि आधार प्रभाव के सामान्य होने तथा भारी बारिश की वजह से बिजली की मांग घटने और निर्माण गतिविधियां कमजोर पड़ने से अगस्त में बुनियादी उद्योगों का उत्पादन सुस्त पड़ा है।

भाषा अजय

अजय प्रेम

प्रेम

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)