बीईई ऊर्जा संरक्षण पुरस्कारों के लिए 550 से अधिक आवेदक

बीईई ऊर्जा संरक्षण पुरस्कारों के लिए 550 से अधिक आवेदक

  •  
  • Publish Date - December 4, 2021 / 04:55 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

नयी दिल्ली, चार दिसंबर (भाषा) उद्योगों और क्षेत्रों को उनकी इकाइयों में नवोन्मेषी ऊर्जा दक्षता प्रयासों को विकसित करने के साथ-साथ बिजली की खपत को कम करने के सराहनीय प्रयास के लिए दिए जाने वाले बीईई ऊर्जा संरक्षण पुरस्कारों के लिए 550 से अधिक आवेदकों ने आवेदन किया है। बिजली मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी।

राष्ट्रीय ऊर्जा दक्षता नवाचार पुरस्कार (एनईईआईए) के तहत कुल 149 आवेदकों ने नियत तारीख तक इस प्रक्रिया में भाग लिया। एनईईआईए पुरस्कारों के तहत श्रेणी ए (उद्योग, परिवहन, भवन) और श्रेणी बी (छात्र और शोधार्थी) से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे।

मंत्रालय ने कहा कि 408 आवेदकों ने राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार (एनईसीए) में भाग लिया, जो बिजली खपत को कम करने के लिए औद्योगिक इकाइयों, संस्थानों और प्रतिष्ठानों को बढ़ावा देने को स्थापित किए गए हैं।

मंत्रालय ने बताया कि राष्ट्रीय ऊर्जा दक्षता नवाचार पुरस्कार नई प्रौद्योगिकियों, नवाचारों को बढ़ावा देने और बड़े समूहों द्वारा इन नवाचारों को अपनाने का मार्ग प्रशस्त करने के लिए समय की जरूरत है।

भाषा कृष्ण अजय

अजय