बंगाल में छात्र क्रेडिट कार्ड योजना के तहत एक लाख से अधिक ऋण स्वीकृत: ममता

बंगाल में छात्र क्रेडिट कार्ड योजना के तहत एक लाख से अधिक ऋण स्वीकृत: ममता

बंगाल में छात्र क्रेडिट कार्ड योजना के तहत एक लाख से अधिक ऋण स्वीकृत: ममता
Modified Date: November 28, 2025 / 07:45 pm IST
Published Date: November 28, 2025 7:45 pm IST

कोलकाता, 28 नवंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार की ‘छात्र क्रेडिट कार्ड’ योजना के तहत अब तक एक लाख से अधिक छात्रों के ऋण आवेदन स्वीकृत हो चुके हैं।

बनर्जी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि उच्च शिक्षा को समर्थन देने के लिए शुरू की गई पहल के तहत छात्र मामूली ब्याज दर पर 10 लाख रुपये तक का कर्ज ले सकते हैं। इस योजना के तहत राज्य सरकार ब्याज पर सब्सिडी देती है।

 ⁠

बनर्जी ने कहा, ‘यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारी छात्र क्रेडिट कार्ड योजना के तहत अनुमोदित मामलों की संख्या 1,00,000 के आंकड़े को पार कर गई है।’

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि यह योजना उभरती प्रतिभाओं को उनके शैक्षणिक और करियर लक्ष्यों को पूरा करने में मदद करती रहेगी।

देश के भीतर या विदेश में पढ़ने वाले छात्रों की पढ़ाई पर पैसे का बोझ कम करने के लिए यह योजना वर्ष 2021 में शुरू की गई थी।

भाषा योगेश प्रेम

प्रेम


लेखक के बारे में