ओयो अगले सप्ताह 1.2 अरब डॉलर के आईपीओ के लिए आवेदन करेगी |

ओयो अगले सप्ताह 1.2 अरब डॉलर के आईपीओ के लिए आवेदन करेगी

ओयो अगले सप्ताह 1.2 अरब डॉलर के आईपीओ के लिए आवेदन करेगी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:45 PM IST, Published Date : September 23, 2021/11:10 am IST

नयी दिल्ली, 23 सितंबर (भाषा) आतिथ्य सत्कार क्षेत्र की फर्म ओयो आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) के जरिए 1.2 अरब डॉलर तक की धनराशि जुटाने की योजना बना रही है और सूत्रों ने बृहस्पतिवार को पीआईटी-भाषा को बताया कि इस संबंध में सेबी के पास अगले सप्ताह मसौदा रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) दाखिल किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि ओयो ने अपने सार्वजनिक निर्गम के प्रबंधन के लिए जेपी मॉर्गन, सिटी और कोटक महिंद्रा कैपिटल जैसे निवेश बैंकों को नियुक्त किया है।

इस संबंध में खबर लिखे जाने तक ओयो से टिप्पणी नहीं मिल सकी थी।

एक नियामक सूचना के मुताबिक पिछले हफ्ते ओयो की मूल कंपनी ओरावेल स्टेज के शेयरधारकों ने कंपनी को एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से पब्लिक लिमिटेड कंपनी में बदलने की मंजूरी दी थी।

इससे पहले ओरावेल स्टेज के बोर्ड ने कंपनी की अधिकृत शेयर पूंजी को 1.17 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 901 करोड़ रुपये करने की मंजूरी दी थी।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers