ओयो की मूल कंपनी प्रिज्म की ईजीएम में आईपीओ प्रस्ताव पर मांगी जाएगी मंजूरी

ओयो की मूल कंपनी प्रिज्म की ईजीएम में आईपीओ प्रस्ताव पर मांगी जाएगी मंजूरी

ओयो की मूल कंपनी प्रिज्म की ईजीएम में आईपीओ प्रस्ताव पर मांगी जाएगी मंजूरी
Modified Date: November 28, 2025 / 10:31 pm IST
Published Date: November 28, 2025 10:31 pm IST

नयी दिल्ली, 28 नवंबर (भाषा) यात्रा-प्रौद्योगिकी फर्म ओयो की मूल कंपनी प्रिज्म की 20 दिसंबर को होने वाली असाधारण आम बैठक (ईजीएम) में आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये 6,650 करोड़ रुपये जुटाने के लिए शेयरधारकों से मंजूरी मांगी जाएगी।

ओयो ने अपने शेयरधारकों को एक नोटिस भेजकर असाधारण आम बैठक के आयोजन और उसके एजेंडा के बारे में जानकारी दी है।

 ⁠

इस सूचना के मुताबिक, शेयरधारक हरेक 19 इक्विटी शेयरों पर एक पूरी तरह चुकता इक्विटी शेयर जारी करने के बोनस निर्गम प्रस्ताव पर भी मतदान करेंगे, जिसमें पात्र शेयरधारकों को तय करने के लिए पांच दिसंबर, 2025 की तिथि तय की गई है।

बोनस शेयर कंपनी के शेयर प्रीमियम और रिज़र्व से जारी किए जाएंगे, जो कंपनी अधिनियम, 2013 के नियमों के अनुरूप होगा।

बोनस निर्गम और आईपीओ से जुड़ी भविष्य की पूंजी जरूरतों का समर्थन करने के लिए ईजीएम में कंपनी की अधिकृत शेयर पूंजी को 2,431 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 2,491 करोड़ रुपये करने पर भी मत डाले जाएंगे।

भाषा राजेश राजेश प्रेम

प्रेम


लेखक के बारे में