पापुआ न्यू गिनी भारत से कॉफी पर आयात शुल्क कम करने को कहेगा

पापुआ न्यू गिनी भारत से कॉफी पर आयात शुल्क कम करने को कहेगा

  •  
  • Publish Date - April 24, 2022 / 09:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

कोलकाता, 24 अप्रैल (भाषा) अपनी बेहतरीन किस्म की कॉफी के लिए मशहूर पापुआ न्यू गिनी भारत सरकार से कॉफी पर आयात शुल्क को 110 फीसदी से घटाने का अनुरोध करेगा।

दक्षिण-पश्चिमी प्रशांत महासागर में स्थित पापुआ न्यू गिनी (पीएनजी) के भारत स्थित उच्चायुक्त पॉलियास कोर्नी ने रविवार को कहा कि उनके यहां से आयात की जाने वाली कॉफी पर काफी ऊंची दर से शुल्क लग रहा है।

कोर्नी ने कहा, ‘‘हम भारत सरकार से पीएनजी कॉफी के आयात शुल्क को कम करने का अनुरोध करेंगे। उम्मीद करते हैं कि दोनों देशों के बीच दोहरे कराधान से बचने का समझौता जल्द ही पूरा हो जाएगा।’’ दोनों देश इस कराधान समझौते पर काम कर रहे हैं।

अनिवासी भारतीय उद्यमी सुजॉय मैत्रा ने कहा कि ऊंचे आयात शुल्क की वजह से भारत के लोग पीएनजी कॉफी के स्वाद से वंचित हैं। उन्होंने कहा कि वह पूरे भारत में पीएनजी कॉफी के 300 आउटलेट खोलना चाहते हैं लेकिन ऊंचा आयात शुल्क इसमें एक बड़ी बाधा बना हुआ है।

उन्होंने कहा कि शुल्क में कमी होने से पापुआ न्यू गिनी के 20 लाख किसानों को मदद मिलेगी।

भाषा प्रेम मानसी

मानसी