पारादीप फॉस्फेट्स ने पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को अपना ब्रांड एम्बैसडर बनाया
पारादीप फॉस्फेट्स ने पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को अपना ब्रांड एम्बैसडर बनाया
नयी दिल्ली, पांच नवंबर (भाषा) उर्वरक बनाने वाली कंपनी पारादीप फॉस्फेट्स लिमिटेड (पीपीएल) ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को अपने ब्रांड एम्बैसडर के रूप में नियुक्त किया है।
द्रविड़ का काम कंपनी के नैनो उर्वरक और ऑर्गेनिक (जैविक) उर्वरक उत्पादों को बढ़ावा देना होगा।
कंपनी ने बताया कि यह साझेदारी दो राष्ट्रीय अभियान चलाएगी, जिनमें क्रिकेट के उदाहरण देकर किसानों को उर्वरक के संतुलित इस्तेमाल के महत्व को समझाया जाएगा। इन अभियानों में यह बताया जाएगा कि नाइट्रोजन, फॉस्फोरस और पोटैशियम का सही मिश्रण मिट्टी की सेहत, जड़ों की मजबूती और फसल की ताकत बढ़ाता है।
पीपीएल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुरेश कृष्णन ने कहा, ‘‘राहुल उन मूल सिद्धांतों का प्रतीक हैं, जिन पर हमारी खेती आधारित है, भरोसा, लगातार मेहनत और सही जानकारी पर निर्णय लेना।’’
भाषा योगेश अजय
अजय

Facebook



