पार्क+ ने सिकोया कैपिटल, अन्य निवेशकों से 2.5 करोड़ डॉलर जुटाए |

पार्क+ ने सिकोया कैपिटल, अन्य निवेशकों से 2.5 करोड़ डॉलर जुटाए

पार्क+ ने सिकोया कैपिटल, अन्य निवेशकों से 2.5 करोड़ डॉलर जुटाए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:00 PM IST, Published Date : November 24, 2021/1:38 pm IST

नयी दिल्ली, 24 नवंबर (भाषा) कार चालकों को ऐप पर कई तरह की सुविधाएं प्रदान करने वाली कंपनी पार्क+ ने सिकोया कैपिटल इंडिया, मैट्रिक्स पार्टनर्स इंडिया और एपिक कैपिटल की अगुवाई में विभिन्न निवेशकों से 2.5 करोड़ डॉलर (करीब 186 करोड़ रुपये) जुटाए है।

कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि वित्तपोषण के इस दौर में एडवांटएज, सोमानी इन्वेस्टमेंट्स एलपी के कोष दो-ए श्रृंखला और मदरसन लीज सॉल्यूशन लिमिटेड सहित कई मौजूदा और नए निवेशकों ने भाग लिया।

पार्क+ इस राशि का उपयोग अपनी प्रौद्योगिकी को मजबूत करने और कार मालिकों के लिए नए समाधान तैयार करने पर करेगी।

कंपनी अपने भौगोलिक विस्तार पर भी विचार कर रही है। उसने वित्तपोषण के पहले दौर में सिकोया कैपिटल इंडिया और मैट्रिक्स पार्टनर्स इंडिया सहित अन्य निवेशकों से 1.1 करोड़ डॉलर जुटाए थे।

पार्क+ के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अमित लखोटिया ने कहा कि कोविड की शुरुआत के बाद से लोगों के सार्वजनिक परिवहन से यात्रा करने में कमी आई है। लोग अब अपने निजी वाहन से यात्रा करना पसंद कर रहे हैं।

भाषा जतिन अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)