एनटीपीसी में महिला निदेशक की नियुक्ति में असामान्य विलम्ब को संसदीय समिति ने गंभीर मामला माना

एनटीपीसी में महिला निदेशक की नियुक्ति में असामान्य विलम्ब को संसदीय समिति ने गंभीर मामला माना

  •  
  • Publish Date - March 24, 2021 / 03:23 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

नयी दिल्ली, 24 मार्च (भाषा) लोक उपक्रमों पर संसद की समिति ने एनटीपीसी लि के निदेशक मंडल में महिला निदेशक की नियुक्ति में असामान्य विलम्ब होने के मामले को गंभीरता से लिया है और बिजली मंत्रालय को यह मुद्दा मंत्रिमडल सचिव के स्तर पर रखने को कहा है।

समिति ने संसद में बुधवार को रखे अपने प्रतिवेदन में कहा, ‘‘ लोक उपक्रमों के विभाग (डीपीई) को एनटीपीसी में महिला निदेशक की नियुक्ति में असामान्य विलम्ब के मुद्दों को गंभीरता से देखना चाहिए और इस देरी के कारणों से समिति को अवगत करना चाहिए।’

समिति ने विभाग से यह भी कहा है कि ऐसा करते समय वह उन उपायों पर भी गौर करे ताकि आगे इस तरह के विलम्ब से बचा जा सके।

प्रतिवेदन में बिजली मंत्रालय से भी कहा है कि इस मामले में विलम्ब की बात से मंत्रिमडल सचिव को भी अवगत कराए।

समिति ने कहा कि डीपीई को सभी केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रमों के स्वतंत्र निदेशकों की सूचनाओं पर आधारित डिजिटल डैशबोर्ड ( सूचना पट) बनाना चाहिए ताकि रिक्त पदों के लिए छह माह पहले से भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जा सके।

भाषा मनोहर अजय

अजय