विवाद निपटाने के बाद पार्श्वनाथ को ग्रेटर नोएडा में 14.8 करोड़ रुपये में 4,750 वर्ग मीटर जमीन मिली |

विवाद निपटाने के बाद पार्श्वनाथ को ग्रेटर नोएडा में 14.8 करोड़ रुपये में 4,750 वर्ग मीटर जमीन मिली

विवाद निपटाने के बाद पार्श्वनाथ को ग्रेटर नोएडा में 14.8 करोड़ रुपये में 4,750 वर्ग मीटर जमीन मिली

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:18 PM IST, Published Date : December 6, 2021/8:18 pm IST

नयी दिल्ली, छह दिसंबर (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी पार्श्वनाथ डेवलपर्स ने विकास प्राधिकरण के साथ अपने विवाद के निपटारे के बाद ग्रेटर नोएडा में लगभग 14.8 करोड़ रुपये में 4,751 वर्ग मीटर वाणिज्यिक जमीन का अधिग्रहण किया है। कंपनी के चेयरमैन प्रदीप जैन ने यह जानकारी दी।

जैन ने सोमवार को पीटीआई-भाषा से कहा कि 2007 में आयोजित निविदा प्रक्रिया में कंपनी को उत्तर प्रदेश में ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा 90 साल के पट्टे या लीज पर 18,000 वर्ग मीटर से अधिक जमीन का आवंटन किया गया था।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें 2007 में इस जमीन का आवंटन मिला था, लेकिन कंपनी के नाम पर लीज सौदा पंजीकृत नहीं हो सका। मामला विवाद में फंसा था। अब हमने इस मुद्दे को सुलझा लिया है। हमें शुरुआत में भुगतान की गई राशि पर 4,751 वर्ग मीटर जमीन हासिल हुई है।

कंपनी ने प्राधिकरण के पास लगभग 17.5 करोड़ रुपये जमा किए थे और कुल राशि में से लगभग 2.6 करोड़ रुपये जब्त कर लिए गए।

प्राधिकरण ने अब शेष राशि 14.8 करोड़ रुपये में 31,100 रुपये प्रति वर्ग मीटर के मूल्य पर 4,751.16 वर्ग मीटर जमीन आवंटित की है।

भाषा अजय अजय रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)