फिजिक्सवाला का आईपीओ 11 नवंबर को खुलेगा,मूल्य दायरा 103-109 रुपये प्रति शेयर

फिजिक्सवाला का आईपीओ 11 नवंबर को खुलेगा,मूल्य दायरा 103-109 रुपये प्रति शेयर

फिजिक्सवाला का आईपीओ 11 नवंबर को खुलेगा,मूल्य दायरा 103-109 रुपये प्रति शेयर
Modified Date: November 6, 2025 / 09:57 am IST
Published Date: November 6, 2025 9:57 am IST

नयी दिल्ली, छह नवंबर (भाषा) शिक्षण प्रौद्योगिकी यूनिकॉर्न फिजिक्सवाला ने अपने आगामी आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 103-109 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है। कंपनी का लक्ष्य ऊपरी छोर पर 31,500 करोड़ रुपये से अधिक का मूल्यांकन हासिल करना है।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि उसका 3,480 करोड़ रुपये का आईपीओ 11 नवंबर को अभिदान के लिए खुलेगा और 13 नवंबर का संपन्न होगा। बड़े (एंकर) निवेशक 10 नवंबर को बोली लगा पाएंगे।

आगामी आईपीओ 3,100 करोड़ रुपये के नए शेयर और 380 करोड़ रुपये तक के शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है।

 ⁠

आईपीओ से हासिल राशि का इस्तेमाल कंपनी के विस्तार और विकास पहलों को बढ़ावा देने के लिए किया जाएगा।

फिजिक्सवाला…जेईई, एनईईटी, गेट और यूपीएससी पर केंद्रित प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए परीक्षा तैयारी पाठ्यक्रम प्रदान करता है। साथ ही इसके ‘अपस्किलिंग’ कार्यक्रम भी मौजूद हैं जो ऑनलाइन मंचों (यूट्यूब, वेबसाइट और ऐप), प्रौद्योगिकी-सक्षम ऑफलाइन केंद्रों तथा ‘हाइब्रिड’ केंद्रों के माध्यम से मुहैया कराए जाते हैं।

भाषा निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में