Piaggio ने लॉन्च की Aprilia सीरीज की नई स्कूटर.. जानिए SR 125 CC और 160 CC की कीमतें |

Piaggio ने लॉन्च की Aprilia सीरीज की नई स्कूटर.. जानिए SR 125 CC और 160 CC की कीमतें

Piageo India introduces new version of Aprilia SR scooter category पियाजियो इंडिया ने अप्रिलिया एसआर स्कूटर श्रेणी का नया संस्करण पेश किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:36 PM IST, Published Date : November 16, 2021/1:27 pm IST

पुणे, 16 नवंबर (भाषा) पियाजियो इंडिया ने मंगलवार को अपनी अप्रिलिया एसआर स्कूटर श्रेणी का नया संस्करण पेश किया।

पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत के 5 रिश्तेदारों की सड़क हादसे में मौत, ट्रक से कार की भीषण टक्कर

इस श्रेणी में अप्रिलिया एसआर 125 सीसी और अप्रिलिया एसआर 160 सीसी दो स्कूटर शामिल है।

पढ़ें- अगले 5 दिन इन शहरों में बंद रहेंगे बैंक, छुट्टियों की लिस्ट देखकर निकले घर से बाहर 

इटली के पियाजियो समूह के अधिकार वाली अनुषंगी कंपनी ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि नयी अप्रिलिया एसआर 160 सीसी की पुणे में एक्स-शोरूम कीमत 1.17 लाख रुपये जबकि नयी अप्रिलिया एसआर 125 की कीमत 1.07 लाख रुपये रखी गई है।

पढ़ें- 7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों की फिर बढ़ेगी सैलरी, नए साल के लिए हो रही ये बड़ी तैयारी

कंपनी ने बताया कि इन दोनों स्कूटर को देश में मौजूद उसके सभी डीलरशिप केंद्रों तथा इसके ऑनलाइन रिटेल आउटलेट के जरिये 5,000 रुपये का प्रारंभिक भुगतान कर बुक किया जा सकता है।

पढ़ें- साइकिल को बना डाला बुलेट, फिर बीवी को कराई सैर.. देसी जुगाड़ का वीडियो हो रहा वायरल

पियाजियो इंडिया ने बताया कि नयी एसआर-160 में 160 सीसी का बीएस-छह 3वी टेक ईएफआई इंजन दिया गया है, जो 125 सीसी के विकल्प में भी उपलब्ध है।