पीपावाव रेल कॉरपोरेशन ने भारत में स्वतंत्र कंटेनर ट्रेन परिचालन शुरू किया

पीपावाव रेल कॉरपोरेशन ने भारत में स्वतंत्र कंटेनर ट्रेन परिचालन शुरू किया

  •  
  • Publish Date - October 19, 2021 / 07:41 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

मुंबई, 19 अक्टूबर (भाषा) पीपावाव रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (पीआरसीएल) ने विद्युतीकृत मार्ग पर जोधपुर इनलैंड कंटेनर डिपो (आईसीडी) के लिए एक सीधी कंटेनर ट्रेन सेवा शुरू करने के साथ भारत में अपना स्वतंत्र कंटेनर ट्रेन संचालन शुरू कर दिया है। एपीएम टर्मिनल्स पीपावाव ने एक बयान में यह जानकारी दी है।

कार्गो की तेजी से डिलिवरी और कंटेनरों की वापसी सुनिश्चित करने के लिए पीपावाव रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड बिजली के कर्षण पर पीपावाव पोर्ट से भगत की कोठी तक एक साप्ताहिक सीधी नियमित सेवा शुरू करने के साथ भीड़भाड़ को दूर करने की कोशिश कर रही है।

पीआरसीएल गुजरात पीपावाव पोर्ट लिमिटेड और भारतीय रेलवे के बीच एक संयुक्त उद्यम है।

जोधपुर आईसीडी सौर पैनल और सफेद सीमेंट क्लिंकर आयात करता है।

भाषा प्रणव अजय

अजय