पीयूष गोयल ने वाणिज्य मंत्रालय का कार्यभार संभाला

पीयूष गोयल ने वाणिज्य मंत्रालय का कार्यभार संभाला

  •  
  • Publish Date - June 11, 2024 / 06:19 PM IST,
    Updated On - June 11, 2024 / 06:19 PM IST

नयी दिल्ली, 11 जून (भाषा) वरिष्ठ भाजपा नेता पीयूष गोयल ने मंगलवार को वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय का कार्यभार संभाला।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह देश की आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए काम करेंगे।

साथ ही जितिन प्रसाद ने वाणिज्य और उद्योग राज्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला।

गोयल ने कहा कि उनका मंत्रालय 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। गोयल ने दूसरी बार वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय का कार्यभार संभाला।

उन्होंने मुंबई उत्तर से अपना पहला लोकसभा चुनाव 3.5 लाख से अधिक मतों के अंतर से जीता और नौ जून को कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली।

गोयल ऐसे समय में कार्यभार संभाल रहे हैं, जब भारत का वस्तुओं का निर्यात 3.1 प्रतिशत घटकर 437 अरब डॉलर रह गया है। वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं तथा मांग में कमी के कारण 2023-24 के दौरान भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) 3.5 प्रतिशत घट गया।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय