प्रधानमंत्री मोदी बजट पर आयोजित तीन वेबिनार में होंगे शामिल

प्रधानमंत्री मोदी बजट पर आयोजित तीन वेबिनार में होंगे शामिल

प्रधानमंत्री मोदी बजट पर आयोजित तीन वेबिनार में होंगे शामिल
Modified Date: March 3, 2025 / 10:20 pm IST
Published Date: March 3, 2025 10:20 pm IST

नयी दिल्ली, तीन मार्च (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बजट बाद होने वाले तीन वेबिनार में शामिल होंगे। वेबिनार के विषयों में एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम) और कारोबारी सुगमता शामिल है।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने बयान में कहा दोपहर लगभग 12:30 बजे होने वाला वेबिनार एमएसएमई विकास के इंजन, विनिर्माण, निर्यात और परमाणु ऊर्जा मिशन, नियामक, निवेश और कारोबार सुगमता विषय पर आयोजित किया जा रहा है।

इसमें कहा गया है कि वेबिनार सरकारी अधिकारियों, उद्योगपतियों और व्यापार विशेषज्ञों को भारत की औद्योगिक, व्यापार और ऊर्जा रणनीतियों पर विचार-विमर्श करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा।

 ⁠

चर्चा नीति कार्यान्वयन, निवेश सुविधा और प्रौद्योगिकी अपनाने पर केंद्रित होगी, जिससे बजट के परिवर्तनकारी उपायों का निर्बाध कार्यान्वयन सुनिश्चित होगा।

इसमें कहा गया है कि बजट घोषणाओं के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए वेबिनार में निजी क्षेत्र के विशेषज्ञों, उद्योग प्रतिनिधियों और विषय विशेषज्ञों को शामिल किया जाएगा।

भाषा रमण अजय

अजय


लेखक के बारे में