पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस का पहली तिमाही में लाभ पांच प्रतिशत गिरकर 243 करोड़ रुपये |

पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस का पहली तिमाही में लाभ पांच प्रतिशत गिरकर 243 करोड़ रुपये

पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस का पहली तिमाही में लाभ पांच प्रतिशत गिरकर 243 करोड़ रुपये

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:45 PM IST, Published Date : August 4, 2021/10:49 pm IST

नयी दिल्ली, चार अगस्त (भाषा) पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने बुधवार को कहा कि 30 जून को समाप्त पहली तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ पांच प्रतिशत से अधिक घटकर 243.28 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी ने एक साल पहले इसी तिमाही में 257.18 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। तिमाही आधार पर यह मार्च 2021 तिमाही के 127 करोड़ रुपये से अधिक है।

पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में उसकी कुल आय गिरकर 1,692.88 करोड़ रुपये रही जो वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही में 1,872.33 करोड़ रुपये थी।

वहीं एकल आधार पर, तिमाही के दौरान शुद्ध लाभ एक साल पहले के 259.61 करोड़ रुपये की तुलना में 234.96 करोड़ रुपये रहा।

अप्रैल-जून 2021 तिमाही में कंपनी की कुल आय 1,676.45 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी तिमाही में हुई 1,868.58 करोड़ रुपये की आय से कम है।

भाषा प्रणव रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)