पीएनबी ने 145 विशेषज्ञ अधिकारियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए

पीएनबी ने 145 विशेषज्ञ अधिकारियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए

  •  
  • Publish Date - April 22, 2022 / 06:00 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

नयी दिल्ली, 22 अप्रैल (भाषा) पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने विशेषज्ञ अधिकारियों के 145 पदों के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं।

इनमें से 100 पद प्रबंधक (ऋण) के लिए, 40 प्रबंधक (जोखिम) और पांच वरिष्ठ प्रबंधक (कोषागार) पद के लिये हैं।

बैंक ने एक अधिसूचना में कहा कि ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तारीख सात मई 2022 है। ऑनलाइन परीक्षा की संभावित तारीख 12 जून है।

प्रबंधक (ऋण) और प्रबंधक (जोखिम) पद के लिये न्यूनतम आयु एक जनवरी, 2022 की स्थिति के अनुसार 25 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष है। जबकि वरिष्ठ प्रबंधक (कोषागार) पद के लिये न्यूनतम आयु 25 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष है।

पीएनबी ने अधिसूचना में कहा, ‘‘उम्मीदवार का चयन ऑनलाइन परीक्षा और साक्षात्कार से होगा।’’

भाषा मानसी रमण

रमण