बिजली मंत्री ने जलविद्युत परियोजनाओं के लिए मजबूत पुनर्वास योजना की आवश्यकता पर जोर दिया |

बिजली मंत्री ने जलविद्युत परियोजनाओं के लिए मजबूत पुनर्वास योजना की आवश्यकता पर जोर दिया

बिजली मंत्री ने जलविद्युत परियोजनाओं के लिए मजबूत पुनर्वास योजना की आवश्यकता पर जोर दिया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:30 PM IST, Published Date : May 26, 2022/10:31 pm IST

नयी दिल्ली, 26 मई (भाषा) केंद्रीय बिजली मंत्री आर के सिंह ने बृहस्पतिवार को जलविद्युत परियोजनाओं के विकास को बढ़ावा देने के लिए एक मजबूत पुनःस्थापन और पुनर्वास योजना की आवश्यकता पर बल दिया।

मंत्रालय ने एक बयान के अनुसार विद्युत मंत्रालय की संसदीय सलाहकार समिति की बैठक के दौरान सिंह ने यह बात कही।

केंद्रीय मंत्री ने जलविद्युत परियोजनाओं को लागू करने की चुनौतियों को रेखांकित करते हुए सभी हितधारकों को विश्वास में लेने की आवश्यकता पर जोर दिया।

उन्होंने कहा कि इन परियोजना को लागू करने के लिए प्रभावित लोगों के साथ बातचीत करना सबसे महत्वपूर्ण है।

सिंह ने यह भी कहा कि एक मजबूत पुनःस्थापन और पुनर्वास योजना से परियोजनाओं को क्रियान्वित करने में मदद मिलेगी।

यह बैठक उत्तराखंड के टिहरी में आयोजित की गई। केन्द्रीय बिजली तथा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह ने बैठक की अध्यक्षता की।

बैठक में बिजली एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर भी उपस्थित थे। बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के सांसद भी शामिल हुए।

भाषा जतिन रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)