पावरग्रिड चालू वित्त वर्ष में बॉन्ड से जुटाएगी 12,000 करोड़ रुपये

पावरग्रिड चालू वित्त वर्ष में बॉन्ड से जुटाएगी 12,000 करोड़ रुपये

  •  
  • Publish Date - April 17, 2024 / 04:07 PM IST,
    Updated On - April 17, 2024 / 04:07 PM IST

नयी दिल्ली, 17 अप्रैल (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी पावरग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के निदेशक मंडल ने चालू वित्त वर्ष में बॉन्ड जारी कर 12,000 रुपये जुटाने के प्रस्ताव को बुधवार को मंजूरी दे दी।

पावरग्रिड ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि बॉन्ड पर गठित निदेशकों की समिति ने 17 अप्रैल, 2024 को आयोजित अपनी बैठक में वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान गैर-परिवर्तनीय, गैर-संचयी, प्रतिदेय, कर-योग्य बॉन्ड जारी करने को मंजूरी दी।

पावरग्रिड कॉरपोरेशन 12,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए एक या अधिक किस्तों में बॉन्ड जारी करेगी।

पावरग्रिड देश की सबसे बड़ी बिजली पारेषण कंपनी है। यह 86 प्रतिशत अंतर-क्षेत्रीय नेटवर्क का संचालन करता है। यह देश के सभी राज्यों में बड़े पैमाने पर बिजली पारेषण करती है।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय