प्रह्लाद सिंह ने मध्य प्रदेश में खाद्य प्रसंस्करण इकाई का उद्घाटन किया |

प्रह्लाद सिंह ने मध्य प्रदेश में खाद्य प्रसंस्करण इकाई का उद्घाटन किया

प्रह्लाद सिंह ने मध्य प्रदेश में खाद्य प्रसंस्करण इकाई का उद्घाटन किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:31 PM IST, Published Date : September 12, 2021/9:22 pm IST

नयी दिल्ली 12 सितंबर (भाषा) केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने रविवार को एक केंद्रीय योजना के तहत मध्य प्रदेश के मुरैना में स्थापित एक खाद्य प्रसंस्करण इकाई ‘सहारा फ्रोजन फूड्स’ का उद्घाटन किया।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार पटेल ने इस मौके पर कहा, ‘इस प्रसंस्करण इकाई से स्थानीय स्तर पर सभी को फायदा होगा। मंत्रालय भारत के खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र को विकसित करने के लिए पूरी मेहनत से काम कर रहा है।’

उद्घाटन समारोह भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे सरकार के खाद्य प्रसंस्करण सप्ताह का हिस्सा था।

प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना के तहत 21.09 करोड़ रुपये की परियोजना लागत और 10 करोड़ रुपये के केंद्रीय अनुदान के साथ सहारा फ्रोजन फूड्स की स्थापना की गई है।

बयान में कहा गया कि सहारा फ्रोजन फूड्स से लगभग 700 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार मिलेगा। साथ ही लगभग 1,000 किसानों को लाभ होने की उम्मीद है।

भाषा जतिन प्रणव

प्रणव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers