प्रियंका गांधी वाड्रा ने वायनाड के कॉफी किसानों के लिए बेहतर कीमतों की मांग की
प्रियंका गांधी वाड्रा ने वायनाड के कॉफी किसानों के लिए बेहतर कीमतों की मांग की
(तस्वीर के साथ)
वायनाड (केरल), 14 अक्टूबर (भाषा) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने केरल स्थित वायनाड के कॉफी किसानों के लिए बेहतर कीमतों की मांग की है। उन्होंने पिछले महीने अपनी वायनाड यात्रा के दौरान कॉफी किसानों के साथ बातचीत का जिक्र करते हुए मंगलवार को यह बात कही।
अपनी मां सोनिया गांधी के साथ किसानों से मिलने आईं प्रियंका ने कहा कि वायनाड में कॉफी की कई किस्में उगाई जाती हैं और उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है।
उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, ‘‘कॉफी उत्पादकों को अब भी कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जिनमें से कुछ के बारे में मैं संबंधित मंत्रालयों के साथ बात कर रही हूं।’’
उन्होंने बताया कि केरल के कॉफी उत्पादन में वायनाड का योगदान 85 प्रतिशत है, और इसकी ‘रोबस्टा’ किस्म ने अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीते हैं और विदेशों में इसकी कीमतें ऊंची हैं।
प्रियंका ने आगे कहा कि किसानों को अपनी उपज का बहुत कम लाभ मिलता है। उन्होंने कहा, ‘‘हमें इन किसानों को अपनी उपज सीधे सबसे अच्छी कीमतों पर बेचने में सक्षम बनाने के लिए काम करना चाहिए।’’
भाषा पाण्डेय अजय
अजय

Facebook



