कतर एनर्जी और टोटल एनर्जीज के बीच हुआ करार |

कतर एनर्जी और टोटल एनर्जीज के बीच हुआ करार

कतर एनर्जी और टोटल एनर्जीज के बीच हुआ करार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:04 PM IST, Published Date : September 24, 2022/9:00 pm IST

दोहा, 24 सितंबर (एपी) सरकारी क्षेत्र की तेल एवं गैस कंपनी कतर एनर्जी ने नॉर्थफील्ड साउथ एक्सपैंशन परियोजना के लिए टोटल एनर्जीज के साथ करार किया है।

इस समझौते पर हस्ताक्षर कतर के ऊर्जा मंत्री साद शेरिदा अल काबी और टोटल एनर्जीज के मुख्य कार्यकारी पैट्रिक पुयाने ने कतर की राजधानी दोहा में किए।

यह करार ऐसे समय में हुआ है जब यूरोप यूक्रेन में जारी जंग को देखते हुए रूस से इतर ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोतों की तलाश में है।

नॉर्थफील्ड विस्तार परियोजना के तहत एनएफई परियोजना से कतर की तरल प्राकृतिक गैस (एलएनजी) उत्पादन क्षमता 7.7 करोड़ टन प्रतिवर्ष से बढ़कर 11 करोड़ टन प्रतिवर्ष हो जाएगी।

वहीं इस परियोजना के एनएफएस चरण से एलएनजी क्षमता 11 करोड़ टन से बढ़कर 12.6 करोड़ टन प्रति वर्ष हो जाएगी।

एपी

मानसी प्रेम

प्रेम

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)