रेलटेल ने दूरसंचार सेवाओं के विस्तार को बढ़ावा देने के लिए सी-डॉट के साथ समझौता किया |

रेलटेल ने दूरसंचार सेवाओं के विस्तार को बढ़ावा देने के लिए सी-डॉट के साथ समझौता किया

रेलटेल ने दूरसंचार सेवाओं के विस्तार को बढ़ावा देने के लिए सी-डॉट के साथ समझौता किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:48 PM IST, Published Date : October 14, 2021/10:49 pm IST

नयी दिल्ली 14 अक्टूबर (भाषा) रेलटेल कॉरपोरेशन ने बृहस्पतिवार को देश में दूरसंचार नेटवर्क के आधुनिकीकरण और विस्तार को बढ़ावा देने के लिए सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स (सी-डॉट) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

सी-डॉट दूरसंचार विभाग के तहत एक प्रमुख अनुसंधान केंद्र है जबकि रेलटेल रेल मंत्रालय के तहत काम करता है। दोनों ने दूरसंचार के विभिन्न क्षेत्रों में एक साथ काम करने के लिए यह समझौता किया है।

रेलटेल ने एक बयान में कहा कि समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर के दौरान सी-डॉट के कार्यकारी निदेशक राजकुमार उपाध्याय और रेलटेल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक पुनीत चावला मौजूद रहे। दोनों संगठनों के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थिति रहे।

बयान में कहा गया कि इस समझौते से दोनों संगठनों को अपने-अपने क्षेत्र में एक-दूसरे की विशेषज्ञता का लाभ उठाने में मदद मिलेगी।

भाषा जतिन रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)