रायपुर में लॉकडाउन के 10वें हफ्ते 18% हवाई यात्री बढ़े, 8987 यात्रियों ने सफर किया

रायपुर में लॉकडाउन के 10वें हफ्ते 18% हवाई यात्री बढ़े, 8987 यात्रियों ने सफर किया

  •  
  • Publish Date - August 4, 2020 / 04:20 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। रायपुर में लगातार सात हफ्तों तक धीमी रफ्तार के बाद इस हफ्ते हवाई यात्रियों की संख्या में 18 फीसदी बढ़ोतरी हुई है । लॉकडाउन में हवाई सेवा शुरु हुए 10 हफ्ते पूरे हो चुके हैं।

पढ़ें- लद्दाख में भारत ने तैनात किए हैवी टैंक, सेना पीछे करने भारत 

बतादें पहले लगातार 7 हफ्ते तक हवाई यात्रियों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई । पहले हफ्ते जहां रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से 66 विमानों से कुल 5 हजार 894 यात्रियों ने सफर किया।

पढ़ें- शिवराज कैबिनेट की अहम बैठक आज, अस्पताल से ही लेंगे वर्चुअल मीटिंग

वहीं 10 वें हफ्ते में 128 विमानों से यात्रियों की संख्या बढ़कर 8 हजार 987 हो गई। इस लिहाज से नौवें और 10 हफ्ते विमानों की संख्या में जहां 19% बढ़ोतरी हुई है तो वहीं यात्रियों की संख्या में 18% का इजाफा हुआ।

पढ़ें- इस जिले में 203 कोरोना पॉजिटिव मिले, CRPF के 88 और 

लॉकडाउन के लौटने पर भी हवाई यात्रियों की संख्या में इस बार गिरावट नहीं देखी गई। यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी होने से विमानन क्षेत्र से जुड़ी एयरलाइंस के साथ ट्रैवल एजेंट्स को बड़ी राहत मिली है ।