हथकरघा, कपड़ों पर जीएसटी बढ़ाकर 12% करने से उद्योग के लिए अस्तित्व का संकट: टीआरएस |

हथकरघा, कपड़ों पर जीएसटी बढ़ाकर 12% करने से उद्योग के लिए अस्तित्व का संकट: टीआरएस

हथकरघा, कपड़ों पर जीएसटी बढ़ाकर 12% करने से उद्योग के लिए अस्तित्व का संकट: टीआरएस

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:51 PM IST, Published Date : December 24, 2021/10:54 pm IST

हैदराबाद, 24 दिसंबर (भाषा) तेलंगाना में सत्तारूढ़ टीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष के टी रामाराव ने शुक्रवार को दावा किया कि हथकरघा और कपड़ों पर जीएसटी पांच प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत करने से उद्योग के सामने अस्तित्व का संकट पैदा हो जाएगा।

उद्योग राज्य मंत्री रामाराव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बुनकरों को बचाने के लिए इस मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया।

मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के बेटे रामा राव ने ट्वीट किया, ‘‘माननीय नरेंद्र मोदी जी, राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर आपने हस्त-निर्मित कपड़ों को बढ़ावा देने की बात की थी। इसके विपरीत आपकी सरकार ने हथकरघा और वस्त्रों पर जीएसटी (माल एवं सेवा कर) को पांच प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत कर दिया है, जो उद्योग के लिए अस्तित्व का संकट होगा। आपसे अनुरोध है कि हस्तक्षेप करें और बुनकरों को बचाएं।’’

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)