राजस्थान को परसा कोयला ब्लॉक से खनन कार्य की मंजूरी मिली

राजस्थान को परसा कोयला ब्लॉक से खनन कार्य की मंजूरी मिली

  •  
  • Publish Date - October 22, 2021 / 05:26 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

जयपुर, 22 अक्टूबर (भाषा) राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम को छत्तीसगढ़ के सरगुजा स्थित परसा कोल ब्लॉक में खनन शुरू करने के लिए केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय से मंजूरी मिल गई है।

ऊर्जा मंत्री बी डी कल्ला ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘‘निगम को सरगुजा स्थित परसा कोल ब्लॉक में खनन कार्य आरंभ करने के लिए केन्द्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय से मंजूरी मिलने के साथ ही इस नए ब्लॉक में खनन कार्य शुरू करने में आ रही बाधा दूर हो गई है।’’

उन्होंने बताया कि खनन कार्य शुरू होते ही राज्य के तापीय विद्युत गृहों के लिए अतिरिक्त कोयला मिलने लगेगा।

एक सरकारी प्रवक्ता के अनुसार कल्ला ने शुक्रवार को अतिरिक्त मुख्य सचिव सुबोध अग्रवाल व राज्य विद्युत उत्पादन निगम के प्रबंध निदेशक आर के शर्मा सहित वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा की। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर जल्दी से जल्दी इस नए ब्लॉक में कोयले का उत्पादन शुरू किया जाए।

कल्ला ने बताया कि राज्य सरकार को परसा पूर्व व कांता घाटा के पहले चरण में कोयले का खनन कर राज्य के ताप बिजली संयंत्र के लिए कोयला लाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि परसा कांता घाटी के दूसरे चरण के लिए भी जल्द मंजूरी मिलने की उम्मीद है।

भाषा अर्पणा पाण्डेय

पाण्डेय