मैनकाइंड फार्मा के प्रबंध निदेशक राजीव जुनेजा ने पीएचडी चैंबर के अध्यक्ष का पदभार संभाला

मैनकाइंड फार्मा के प्रबंध निदेशक राजीव जुनेजा ने पीएचडी चैंबर के अध्यक्ष का पदभार संभाला

मैनकाइंड फार्मा के प्रबंध निदेशक राजीव जुनेजा ने पीएचडी चैंबर के अध्यक्ष का पदभार संभाला
Modified Date: October 9, 2025 / 10:22 pm IST
Published Date: October 9, 2025 10:22 pm IST

नयी दिल्ली, नौ अक्टूबर (भाषा) मैनकाइंड फार्मा के उपाध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजीव जुनेजा ने पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण कर लिया है। उद्योग मंडल ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

वह हेमंत जैन का स्थान लेंगे।

 ⁠

केईआई इंडस्ट्रीज लि. के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अनिल गुप्ता ने पीएचडीसीसीआई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया है,जबकि ईपैक प्रीफैब टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) संजय सिंघानिया को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

जुनेजा ने कहा, ‘‘इस महत्वपूर्ण अवसर पर पीएचडीसीसीआई का नेतृत्व करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। मेरा ध्यान मजबूत उद्योग संबंध बनाने, नवाचार को बढ़ावा देने तथा सहयोगात्मक वृद्धि और आत्मनिर्भरता के माध्यम से 2047 तक विकसित भारत के विजन में योगदान देने पर रहेगा।’’

भाषा योगेश रमण

रमण


लेखक के बारे में