रामकृष्णन चंदर ने एलआईसी के प्रबंध निदेशक का पदभार संभाला

रामकृष्णन चंदर ने एलआईसी के प्रबंध निदेशक का पदभार संभाला

रामकृष्णन चंदर ने एलआईसी के प्रबंध निदेशक का पदभार संभाला
Modified Date: December 2, 2025 / 07:13 pm IST
Published Date: December 2, 2025 7:13 pm IST

नयी दिल्ली, दो दिसंबर (भाषा) रामकृष्णन चंदर को एक दिसंबर, 2025 को भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के प्रबंध निदेशक के पद पर पदोन्नत किया गया है।

एलआईसी ने एक बयान में कहा कि उन्हें एक दिसंबर, 2025 की भारत सरकार की अधिसूचना के तहत प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया था।

चंदर वर्ष 1990 में एक सहायक प्रशासनिक अधिकारी के रूप में एलआईसी में शामिल हुए और उन्होंने वरिष्ठ मंडल प्रबंधक, विपणन और पेंशन और समूह योजनाओं के क्षेत्रीय प्रबंधक और अंतर्राष्ट्रीय संचालन के लिए एलआईसी की रणनीतिक व्यापार इकाई के कार्यकारी निदेशक सहित कई प्रमुख पदों पर काम किया है।

 ⁠

प्रबंध निदेशक के रूप में पदोन्नत होने से पहले, उन्होंने एलआईसी के मुख्य निवेश अधिकारी (सीआईओ) और निवेश (फ्रंट ऑफिस) विभाग के कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्य किया।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण


लेखक के बारे में