रैपसीड के आयात की पहल, लागत से कम दाम पर बिकवाली से तेल-तिलहन कीमतों में गिरावट

रैपसीड के आयात की पहल, लागत से कम दाम पर बिकवाली से तेल-तिलहन कीमतों में गिरावट

रैपसीड के आयात की पहल, लागत से कम दाम पर बिकवाली से तेल-तिलहन कीमतों में गिरावट
Modified Date: August 25, 2025 / 09:43 pm IST
Published Date: August 25, 2025 9:43 pm IST

नयी दिल्ली, 25 अगस्त (भाषा) विदेशों से रैपसीड (विदेशी सरसों तेल) के आयात की पहल तथा आयातकों द्वारा लागत से कम दाम पर बिकवाली के कारण घरेलू तेल-तिलहन बाजार में सोमवार को लगभग सभी तेल-तिलहनों के दाम गिरावट के साथ बंद हुए।

शिकॉगो एक्सचेंज में घट-बढ़ है जबकि मलेशिया एक्सचेंज में गिरावट है।

सूत्रों ने कहा कि विदेशों से रैपसीड (विदेशी सरसों तेल) का सितंबर में आयात शुरू हो रहा है जिससे यहां सरसों के दाम प्रभावित होने की आशंका है। बैंकों का कर्ज (लेटर आफ क्रेडिट) चलाते रहने और ऋण साख पत्र (एलसी) चलायमान रखने के लिए आयातक लागत से कम दाम (5-6 प्रतिशत) पर अपना आयातित खाद्य तेल भी बेच रहे हैं। इन दो वजहों से सभी तेल-तिलहन कीमतों पर दबाव है।

 ⁠

तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन – 7,175-7,225 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली – 5,650-6,025 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 13,450 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली रिफाइंड तेल – 2,200-2,500 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 15,650 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,600-2,700 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,600-2,735 रुपये प्रति टिन।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,350 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 12,900 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 10,250 रुपये प्रति क्विंटल।

सीपीओ एक्स-कांडला- 11,700 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,850 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,200 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन एक्स- कांडला- 12,200 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।

सोयाबीन दाना – 4,775-4,825 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन लूज- 4,475-4,575 रुपये प्रति क्विंटल।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय


लेखक के बारे में