रतन टाटा ने मेलिट में निवेश किया

रतन टाटा ने मेलिट में निवेश किया

रतन टाटा ने मेलिट में निवेश किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:31 pm IST
Published Date: April 21, 2021 12:11 pm IST

नयी दिल्ली, 21 अप्रैल (भाषा) देश के प्रमुख उद्योगपति रतन टाटा ने प्रौद्योगिकी आधारित मेलरूम प्रबंधन एवं लॉजिस्टिक्स कंपनी मेलिट में निवेश किया है। हालांकि, टाटा ने कंपनी में कितना निवेश किया है इसका खुलासा नहीं किया गया है।

मेलिट ने कहा है कि उसकी देशभर में अगले पांच साल में 500 मेलरूम शुरू करने के अलावा भंडारगृह और वितरण केंद्र स्थापित करने की योजना है।

मेलिट देश की प्रमुख कंपनियों के अलावा टाटा समूह की कई बड़ी कंपनियों को कुरियर, कार्गो, 3पीएल, मेलरूम प्रबंधन डिजिटल समाधान और डाक सेवाएं उपलब्ध कराती है।

 ⁠

भाषा अजय अजय मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में