पीरामल समूह को डीएचएफएल के अधिग्रहण के लिए आरबीआई की हरी झंडी

पीरामल समूह को डीएचएफएल के अधिग्रहण के लिए आरबीआई की हरी झंडी

पीरामल समूह को डीएचएफएल के अधिग्रहण के लिए आरबीआई की हरी झंडी
Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 pm IST
Published Date: February 18, 2021 1:27 pm IST

नयी दिल्ली, 18 फरवरी (भाषा) पीरामल समूह ने गुरुवार को कहा कि ऐसे संकेत मिले हैं कि भारतीय रिजर्व बैंक ने ऋण संकट से जूझ रहे डीएचएफएल के लिए उसके समाधान प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है, जिसे कर्जदाताओं की समिति (सीओसी) पहले ही मंजूरी दे चुकी है।

सीओसी ने पिरामल समूह की कंपनी पीरामल कैपिटल एंड हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड की समाधान योजना को पिछले महीने मंजूरी दी थी।

पिरामल समूह ने एक बयान में कहा, ‘‘हम समझते हैं कि आरबीआई ने पिरामल कैपिटल एंड हाउसिंग फाइनेंस की डीएचएफएल समाधान योजना को मंजूरी दे दी है।’’

 ⁠

पिछले हफ्ते डीएचएफएल ने दिसंबर 2020 में समाप्त तीसरी तिमाही दौरान 13,095.38 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध घाटा होने की बात बताई थी।

जुलाई 2019 में कंपनी पर बैंकों का 83,873 करोड़ रुपये का बकाया था। इसमें 10,083 करोड़ रुपये का सबसे बड़ा बकाया भारतीय स्टेट बैंक का है। मार्च 2020 में कंपनी की परिसम्पत्तियां 79,800 करोड़ रुपये थी। इसमें से 63 प्रतिशत एनपीए (अवरुद्ध) हो चुकी थीं।

भाषा पाण्डेय मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में