आरबीआई ने एचडीएफसी बैंक से प्रतिबंध हटाए, डिजिटल पहलें शुरू करने की इजाजत दी |

आरबीआई ने एचडीएफसी बैंक से प्रतिबंध हटाए, डिजिटल पहलें शुरू करने की इजाजत दी

आरबीआई ने एचडीएफसी बैंक से प्रतिबंध हटाए, डिजिटल पहलें शुरू करने की इजाजत दी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:44 PM IST, Published Date : March 12, 2022/5:35 pm IST

नयी दिल्ली, 12 मार्च (भाषा) भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने एचडीएफसी बैंक से सभी प्रतिबंध हटा लिए हैं और उसे नई डिजिटल पहलें शुरू करने की इजाजत दे दी है।

एचडीएफसी बैंक ने शनिवार को एक बयान में कहा, ‘‘आरबीआई ने बैंक के डिजिटल 2.0 कार्यक्रम के तहत कारोबार बढ़ाने के लिए की जाने वाली गतिविधियों से प्रतिबंध हटा दिया है। इस बाबत केंद्रीय बैंक ने 11 मार्च 2022 को एक पत्र जारी किया था।’’

बैंक का डिजिटल 2.0 कार्यक्रम ग्राहकों को बाधा रहित वित्तीय अनुभव देने के लिए उत्पाद उपलब्ध करवाने से संबंधित है।

दिसंबर 2020 में आरबीआई ने बार-बार तकनीकी खामियां आने की शिकायतों के बाद एचडीएफसी बैंक द्वारा नए कार्ड जारी करने पर रोक लगा दी थी।

भाषा मानसी

मानसी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers