अधिग्रहण वित्तपोषण पर विदेशी बैंकों के साथ सहयोग के लिए तैयारः एसबीआई चेयरमैन

अधिग्रहण वित्तपोषण पर विदेशी बैंकों के साथ सहयोग के लिए तैयारः एसबीआई चेयरमैन

  •  
  • Publish Date - November 4, 2025 / 10:12 PM IST,
    Updated On - November 4, 2025 / 10:12 PM IST

मुंबई, चार नवंबर (भाषा) देश के सबसे बड़े ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के चेयरमैन सी.एस. शेट्टी ने मंगलवार को कहा कि यदि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) स्थानीय बैंकों को अधिग्रहण वित्तपोषण की अनुमति देता है तो एसबीआई विदेशी बैंकों के साथ सहयोग करने के लिए तैयार है।

शेट्टी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि एसबीआई पहले से ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अधिग्रहण वित्तपोषण कर रहा है और इस क्षेत्र में उसे पर्याप्त अनुभव प्राप्त है।

उन्होंने कहा, “कई बहुराष्ट्रीय बैंक इस गतिविधि में सक्रिय हैं। हमें उनके साथ सहयोग करने में कोई आपत्ति नहीं है।”

आरबीआई ने हाल ही में संकेत दिया है कि भारतीय बैंकों को घरेलू विलय और अधिग्रहण सौदों के लिए ऋण देने की अनुमति दी जा सकती है। अभी यह सुविधा केवल विदेशी बैंकों के ही पास है।

शेट्टी ने कहा कि एसबीआई अपने निवेश बैंकिंग विभाग ‘एसबीआई कैपिटल मार्केट्स’ की विशेषज्ञता का भी उपयोग इस तरह के सौदों के लिए करेगा।

उन्होंने कहा, “हम घरेलू कॉरपोरेट क्षेत्र को अच्छी तरह जानते हैं और विदेशी अधिग्रहण वित्त में हमारी विशेषज्ञता हमें इस क्षेत्र में मजबूत बनाती है।”

उन्होंने कहा कि बैंक ने अभी इस प्रस्ताव पर अपनी औपचारिक राय तय नहीं की है, लेकिन जल्द ही भारतीय बैंक संघ (आईबीए) के माध्यम से आरबीआई को अपने सुझाव भेजेगा।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय