आरईसी लिमिटेड का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ मामूली घटकर 4,052.44 करोड़ रुपये
आरईसी लिमिटेड का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ मामूली घटकर 4,052.44 करोड़ रुपये
नयी दिल्ली, 29 जनवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी आरईसी लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में एकीकृत शुद्ध लाभ 0.58 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 4,052.44 करोड़ रुपये रहा। मुनाफे में इस कमी का मुख्य कारण खर्चों में हुई बढ़ोतरी है।
शेयर बाजार को दी गई जानकारी के अनुसार, कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही (दिसंबर 2024) में 4,076.35 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ दर्ज किया था।
आलोच्य तिमाही के दौरान कंपनी का कुल खर्च बढ़कर 9,903.89 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में 9,105.94 करोड़ रुपये था। वहीं, कंपनी की कुल आय भी बढ़कर 15,058.60 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल इसी तिमाही में 14,286.91 करोड़ रुपये थी।
भाषा सुमित अजय
अजय

Facebook


