आरईसी ने सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन से 7.5 करोड़ डॉलर का सावधि ऋण जुटाया |

आरईसी ने सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन से 7.5 करोड़ डॉलर का सावधि ऋण जुटाया

आरईसी ने सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन से 7.5 करोड़ डॉलर का सावधि ऋण जुटाया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:14 PM IST, Published Date : October 20, 2021/6:58 pm IST

नयी दिल्ली, 20 अक्टूबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की आरईसी ने बुधवार को कहा कि उसने सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन (एसएमबीसी) से 7.5 करोड़ डॉलर (करीब 561 करोड़ रुपये) का सावधि ऋण जुटाया है।

इससे राशि का इस्तेमाल भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) के बाह्य वाणिज्यिक कर्ज (ईसीबी) दिशानिर्देशों के तहत बिजली क्षेत्र की मान्य परियोजनाओं के वित्तपोषण के लिए किया जाएगा।

कंपनी के एक बयान में कहा गया है, ‘‘भारत में किसी भी एनबीएफसी, आरईसी लिमिटेड ने सात अक्टूबर, 2021 को सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन (एसएमबीसी) की सिंगापुर शाखा से सफलतापूर्वक 7.5 करोड़ डॉलर का पांच साल गारंटी वाला और एक दिन की वित्त दर (एसओएफआर) के सावधि ऋण जुटाया है।

भाषा कृष्ण अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)