रिलायंस ने आरईसी सोलर नॉर्वे की बिक्री पूरी की

रिलायंस ने आरईसी सोलर नॉर्वे की बिक्री पूरी की

  •  
  • Publish Date - May 16, 2024 / 12:55 PM IST,
    Updated On - May 16, 2024 / 12:55 PM IST

नयी दिल्ली, 16 मई (भाषा) रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने करीब 2.2 करोड़ अमेरिकी डॉलर में आरईसी सोलर नॉर्वे एएस को ओस्लो में सूचीबद्ध एल्केम एएसए को बेच दिया है। बिक्री प्रक्रिया पूरी हो गई है।

आरईसी नॉर्वे, आरईसी सोलर होल्डिंग्स की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई है और स्कैंडिनेवियाई देश में केर्फ-आधारित पॉलीसिलिकॉन के निर्माण में शामिल है।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि बिक्री प्रक्रिया पूरी हो गई है।

इसमें कहा गया, ‘‘ अब आरईसी नॉर्वे कंपनी की अनुषंगी कंपनी नहीं है।’’

आरआईएल ने अमेरिका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और एशिया में अन्य जगहों सहित वैश्विक स्तर पर हरित ऊर्जा बाजारों में विस्तार करने के लिए चाइना नेशनल ब्लूस्टार ग्रुप को. से आरईसी सोलर होल्डिंग्स को अक्टूबर 2021 में खरीदा था।

भाषा निहारिका

निहारिका