छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी, देशभर के इतने हजार छात्रों को छात्रवृत्ति देगी ये कंपनी 

Reliance Foundation Gives Scholarship to 5 thousand Student

छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी, देशभर के इतने हजार छात्रों को छात्रवृत्ति देगी ये कंपनी 

Guest Teachers Honorarium Hike

Modified Date: May 22, 2023 / 06:49 pm IST
Published Date: May 22, 2023 4:45 pm IST

नई दिल्ली : Reliance Foundation Gives Scholarship रिलायंस फाउंडेशन 27 राज्यों के 5,000 छात्रों को छात्रवृत्ति देगा। इसके तहत स्नातक प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को पढ़ाई के दौरान करीब दो लाख रुपये दिए जाएंगे। रिलायंस फाउंडेशन ने दिसंबर 2022 में घोषणा की थी कि वह अगले 10 वर्षों के दौरान 50 हजार छात्रवृत्तियां देगा। छात्रवृत्ति के लिए चयनित विद्यार्थियों को पूर्व छात्रों के नेटवर्क से भी जोड़ा जाएगा।

Read More : इस बार विशेष में मनाई जाएगी विनायक चतुर्थी, शुभ मुहूर्त में पूजा करने से मिलेगी हर दोष से मुक्ति 

Reliance Foundation Gives Scholarship रिलायंस फाउंडेशन के सीईओ जगन्नाथ कुमार ने कहा ”हमें उम्मीद है कि रिलायंस फाउंडेशन छात्रवृत्ति युवाओं के सपनों को नए पंख देगी। भारत के विभिन्न भौगोलिक इलाकों में विभिन्न विषय पढ़ने वाले विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के लिए चयनित किया गया है।”

 ⁠

Read More : IPL के बीच यहां हो गया बड़ा खेल… अंपायर पर लगा भ्रष्टाचार का आरोप, ICC ने 14 दिन में मांगा जवाब

उन्होंने आगे कहा, ”छात्रवृत्ति के लिए लड़कियों और लड़कों को समान प्रतिनिधित्व दिया गया है। हम चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हैं और हमें विश्वास है कि वे अपने सपनों को साकार करने के साथ ही भारत की प्रगति में भी योगदान करेंगे।” रिलायंस फाउंडेशन छात्रवृत्ति विद्यार्थी की योग्यता और आर्थिक स्थिति के आधार पर दी जाती है। कुल 5,000 छात्रवृत्ति के लिए 4,984 से अधिक शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ने वाले लगभग 40,000 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।