रिलायंस इंफ्रा को जून तिमाही में 66.11 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा |

रिलायंस इंफ्रा को जून तिमाही में 66.11 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा

रिलायंस इंफ्रा को जून तिमाही में 66.11 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:35 PM IST, Published Date : August 13, 2022/7:58 pm IST

नयी दिल्ली, 13 अगस्त (भाषा) रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर (आरइंफ्रा) को चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में 66.11 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है। हालांकि यह पिछले वर्ष की पहली तिमाही में हुए 95.15 करोड़ रुपये के शुद्ध घाटे से कम है।

कंपनी ने शनिवार को शेयर बाजारों को सूचित किया कि अप्रैल-जून तिमाही तिमाही में उसकी कुल समेकित आय बढ़कर 6,349.34 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 4,623.17 करोड़ रुपये थी।

इस दौरान कंपनी का कुल खर्च बढ़कर 6,714.42 करोड़ रुपये हो गया है जो पिछले वर्ष 5,208.75 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि मुंबई मेट्रो में यात्रियों की साप्ताहिक संख्या पिछले वर्ष की चौथी तिमाही के 240,000 से बढ़कर चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 310,000 हो गई।

आरइंफ्रा संयुक्त उपक्रम के जरिये मुंबई में मेट्रो रेल परियोजना समेत कई अन्य परियोजनाओं के निर्माण, परिचालन से जुड़ी हुई है।

भाषा मानसी प्रेम

प्रेम

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers