दिसंबर तिमाही में रिलायंस पावर का शुद्ध घाटा बढ़कर 291 करोड़ रुपये |

दिसंबर तिमाही में रिलायंस पावर का शुद्ध घाटा बढ़कर 291 करोड़ रुपये

दिसंबर तिमाही में रिलायंस पावर का शुद्ध घाटा बढ़कर 291 करोड़ रुपये

:   Modified Date:  January 28, 2023 / 08:03 PM IST, Published Date : January 28, 2023/8:03 pm IST

नयी दिल्ली, 28 जनवरी (भाषा) रिलायंस पावर ने शनिवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उसका समेकित शुद्ध घाटा बढ़कर 291.54 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी ने बीएसई को दी गई सूचना में कहा कि एक साल पहले की समान तिमाही में उसका समेकित घाटा 97.22 करोड़ रुपये रहा था।

आलोच्य तिमाही में कंपनी का कुल खर्च बढ़कर 2,126.33 करोड़ रुपये हो गया जबकि साल भर पहले की समान तिमाही में यह 1,900.05 करोड़ रुपये रहा था।

समीक्षाधीन अवधि में रिलायंस पावर की कुल आय 1,936.29 करोड़ रुपये हो गई जबकि दिसंबर 2021 की तिमाही में यह 1,858.93 करोड़ रुपये रही थी।

कंपनी ने बीती तिमाही में 178 करोड़ रुपये का बकाया कर्ज चुकाया और इसका कर्ज एवं इक्विटी अनुपात 2.03 हो गया।

रिलायंस पावर ने कहा कि उसकी हैसियत 11,219 करोड़ रुपये की है। इसके साथ ही उसने अपनी परिचालन क्षमता 5,945 मेगावाट होने की जानकारी भी दी है।

रिलायंस पावर के निदेशक मंडल की शनिवार को हुई बैठक में अशोक कुमार पाल को कंपनी का मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त करने का फैसला किया गया। यह नियुक्ति 29 जनवरी से प्रभावी होगी।

भाषा प्रेम प्रेम पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)